मधेपुरा, दिसम्बर 29 -- कुमारखंड ,निज संवाददाता। श्रीनगर थाना परिसर में रविवार को सभी ग्रामीण पुलिस की साप्ताहिक परेड हुई। इस दौरान थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने परेड का निरीक्षण किया और सभी ग्रामीण पुलिस से उनके क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीण पुलिस ने भी अपने-अपने क्षेत्र की जानकारी थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष परेड के दौरान सभी ग्रामीण पुलिस को रात्रि गश्ती और जहां जिसकी ड्यूटी लगाई गई है वहां सावधानी से तैनात रहने और पूरी तरह से चौकसी बरतने का सख्त निर्देश दिया। ड्यूटी पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर चौकस होकर ड्यूटी करें। ठंड को देखते हुए चोरी की घटनाएं पर पूरी तरह से नजर रखने का निर्देश दिया। मौके पर अप...