पलामू, जून 12 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के चौकड़ी पंचायत में जपला - मोहम्मदगंज मुख्य पथ से चौकड़ी तक एक सप्ताह पूर्व ही बनी सड़क में भारी अनियमितता की लगातार शिकायत सामने आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत बनाई गई इस सड़क में बेहद ही घटिया सामग्री का प्रयोग कर लीपापोती कर दी गई है। प्रह्लाद पाठक, राकेश कुमार, चिदानंद पाठक सहित स्थानीय लोगों ने बताया कि रिहायशी इलाके में पीसीसी पथ की मात्र तीन इंच ही ढलाई की गई है। जो वर्तमान में उखड़ने भी लगी है। निर्माण में सीमेंट, बालू और स्टोन की जगह डस्ट और अन्य घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। जिससे इस सड़क पर धूल उड़ने लगी है। विभिन्न स्तरों पर इस संबध में ग्रामीणों की आवाज उठने पर 19 अप्रैल को संवेदक ने लीपापोती कर पतली परत में पिच डाल तो दी, पर ...