महाराजगंज, सितम्बर 17 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा गांव के राजस्व गांव आराजी जोत करमहिया में सोमवार रात एक टावर मैन को ग्रामीणों ने चोर समझकर पिटाई कर दी। रात लगभग 9 बजे एक युवक गांव में घुसा तो ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और चोर-चोर कहकर शोर मचाने लगे। इसी बीच कुछ लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। घटना की जानकारी फैलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान बगल के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव का युवक वहां पहुंचा और उसने बताया कि पिटाई झेल रहा व्यक्ति नौतनवां का रहने वाला है और गांव में लगे टावर पर काम करता है। उसकी पहचान होने पर ग्रामीणों ने उसे छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस समय क्षेत्र में लगातार चोरों के आने का अफवाह है। जिससे लोग सतर्क हैं। रात में किसी अजनबी को देखकर शक होना स्वाभाविक है। कैथवलिया ग...