गोरखपुर, जनवरी 25 -- भर्रोह। गोला कस्बा के वार्ड नंबर 18 चंद चौराहा निवासी राहुल निषाद ने एक शॉपिंग मॉल के कर्मचारियों पर अपने भांजे के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। तहरीर के अनुसार शनिवार शाम करीब पांच बजे प्रिंस शॉपिंग मॉल में खरीदारी करने गया था, जहां मैनेजर व कर्मचारियों ने उस पर चोरी का आरोप लगा दिया। डर के कारण भागने पर कर्मचारियों ने उसे सड़क पर पकड़कर लात-मुक्कों से पीटा और मॉल में ले जाकर अपमानित किया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...