नई दिल्ली, अगस्त 9 -- बेंगलुरु पुलिस ने एक कॉन्स्टेबल को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया है। दरअसल, चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए शख्स ने कॉन्स्टेबल की वर्दी पहन ली। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और बातचीत की। आरोपी की पहचान सलीम शेख उर्फ बॉम्बे सलीम के रूप में हुई, जो एक आदतन अपराधी है। इसके खिलाफ 50 से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं। गोविंदपुरा पुलिस स्टेशन से जुड़े कांस्टेबल सोनारे एचआर को तब सस्पेंड कर दिया गया, जब जांच के दौरान सलीम का वर्दी पहने हुए स्क्रीनशॉट सामने आया। यह भी पढ़ें- SC के खिलाफ एकजुट हुए इलाहाबाद HC के 13 जज, फुल कोर्ट बैठक बुलाने की मांग यह भी पढ़ें- चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को ECI का तोहफा, आयोग ने बढ़ाया मानदेय रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब सामने आई जब इंदिरानगर पुलिस 23 जून को दर्...