नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, व.सं.। मैदानगढ़ी इलाके में बैटरी चोरी कर भाग रहे बदमाश को ऑटो चालक ने पकड़ा, तो उसने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। वारदात के बाद भाग रहा चोर भी पार्किंग का गेट ऊपर गिरने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित 36 वर्षीय विनिश परिवार के साथ असोला, फतेहपुर बेरी इलाके में रहता है। वह ऑटो चलाता है। निविश ने बताया कि 20 मई की रात तीन बजे उसके पास एक रिश्तेदार का फोन आया। उसने बताया कि बाहर आकर देखो कोई तुम्हारे ऑटो की बैटरी खोल रहा है। पीड़ित अपने रिश्तेदार अंकित के साथ पार्किंग में पहुंचा, तो वहां उसे कोई नहीं दिखा, लेकिन जैसे ही उसने ऑटो हटाने के लिए आगे बढ़ाया, तो उसके नीचे छिपा चोर निकालकर भागने लगा। इस पर पीड़ित ने अंकित के साथ मिलकर उसे दबोच लिया। इसी दौरान आरोपी ने प...