बांदा, जुलाई 14 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के कच्चा तालाब, आमबाग चुंगी के पास निवासी रामदेव के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे घर पर ताला लगाकर गिरवां स्थित अपने गांव अर्जुनाह गया था। शाम करीब साढ़े छह बजे पड़ोस के राजू साहू का फोन आया। बोले, तुम्हारे घर का दरवाजा खुला हुआ है। जानकारी पाकर तत्काल पुलिस में सूचना दी और घर पहुंचा। वहां पहुंचकर देखा तो दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। आलमारी का लॉक भी टूटा पड़ा था। अलमारी में रखा सोने व चांदी का जेवर और लॉकर में रखे 10 हजार रुपये नगदी गायब था। पीड़ित ने शहर कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...