लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव अवस्थीपुरवा में शुक्रवार की रात चोर दीवार फांदकर एक घर में दाखिल हो गए। चोर यहां से 23 हजार रुपये नगद व करीब चार लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर उठा ले गए। घटना के बाद से गांव में दहशत व्याप्त हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके के गांव अवस्थीपुरवा निवासी मिथलेश कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह शुक्रवार की रात भी परिवार के साथ सो रहे थे। रात में किसी समय अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुस आए। कमरे के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया और उसमें रखा सोने का हार, झुमकी एक जोड़ी, झाला, कमर बिछुआ, दो जोड़ी पायल, छह अंगूठियां, करीब 40 चांदी के सिक्के उठा ले गए। सुबह उन्हें घटना की जानकारी हुई। देखा तो कमरों में बिखरा सामान पड़ा हुआ था। सूचना पाकर तमाम लोगों की भीड़ मौक...