गाज़ियाबाद, जून 6 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक चोर को गिरफ्तार किया है। उससे चार मोबाइल बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अर्जुन निवासी पूजा कॉलोनी बताया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आरोपी ने गुरुवार को इस्माइल मस्जिद वाली गली में एक घर से मोबाइल चोरी बात की स्वीकार की है। तीन मोबाइल को कुछ दिन पहले अलग-अलग स्थानों से चुराए थे। आरोपी के खिलाफ ट्रोनिका सिटी थाने में चोरी का एक मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...