लखीसराय, जनवरी 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शुक्रवार को नगर थाना पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना का उद्भेदन किया है। इस संबंध में लखीसराय थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि 13 जनवरी 2026 को वादी शंकर राम, पिता लालू राम, साकिन भोला टोला, इंग्लिश वार्ड-02, थाना व जिला लखीसराय द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था। आवेदन में बताया गया कि 12 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान में लगे छह ताले तोड़कर गल्ले से 800 रुपये नकद तथा एक गुल्लक में रखे लगभग 8000 रुपये चोरी कर लिए। साथ ही चोर ताले और लोहे की सिकड़ी भी अपने साथ ले गए। इस आवेदन के आलोक में लखीसराय थाना कांड संख्या-28/26, दिनांक 13.01.26, धारा के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। चोरी गए सामान व नकद राशि की बरा...