हमीरपुर, जनवरी 24 -- राठ, संवाददाता। एक सप्ताह पूर्व गोहानी गांव में चूल्हे से नीचे मिट्टी खोदकर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये। राठ कोतवाली क्षेत्र के गोहानी गांव की रामकुमारी अपने परिजनों के साथ दिल्ली में रहकर काम करती है। 17 जनवरी को चोरों ने घर में घुसकर चूल्हे के नीचे मिट्टी की जमीन खोदकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। राम कुमारी ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच में कोतवाली के टोला गांव निवासी पूरन को जलालपुर रोड औंता टोल मोड़ से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की मनचली, बेंदी, चार चूड़ी, कमरबंद, हाफ पेटी, हथफूल, कमरगुच्छा और एक जोड़ी पायल बरामद की है। आरोपी को दारोगा राजेश कुमार, रोहित सा...