सहरसा, जुलाई 19 -- सत्तरकटैया, एक संवाददाता। बिहरा पंचायत के प्रेमनगर गांव में गुरुवार की देर रात एक चोर को खाद्य दुकान में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया गया। घटना के दौरान चोर दुकान का ताला तोड़कर खाद, मोटर और अन्य सामान चुराकर अपने साथ लाए ई-रिक्शा में लोड कर रहा था। इसी दौरान दुकानदार की नींद खुल गई, जिसके बाद उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चोर को सामान सहित ई-रिक्शा के साथ पकड़ लिया। लोगो ने चोर की पहले जमकर धुनाई की, जिसके बाद उसे बिहरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही बिहरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और चोरी में उपयोग किए गए ई-रिक्शा सहित बरामद सामानों को जब्त कर लिया गया ...