फिरोजाबाद, सितम्बर 28 -- मध्य प्रदेश के मुरैना जीआरपी थाने की पुलिस ने एक आरोपी की तलाश में उबटी गांव में दबिश दी। मध्य प्रदेश की दबिश से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस जांच के बाद वापस लौट गई। मध्य प्रदेश के मुरैना रेलवे स्टेशन से मोबाइल के साथ अन्य सामान चोरी हुआ था। पीड़ित ने मुरैना जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त मामले की जांच में जुटी मुरैना जीआरपी को मोबाइल की लोकेशन शिकोहाबाद के गांव उबटी गांव में मिली। उसी के आधार पर रविवार को मुरैना जीआरपी के उपनिरीक्षक एनएस ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम शिकोहाबाद थाने पहुंची, जहां उन्होंने थाने में आमद कराने के बाद आरोपी की तलाश में दबिश दी। पुलिस की टीम को देख गांव में अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकि...