प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर से गांव तक ड्रोन कैमरा उड़ने और चोरों के टहलने का शोर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के परशुराम पुर में शनिवार रात ढाई बजे रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने संदिग्ध हालत में टहल रहे गाजीपुर के एक युवक को पकड़ लिया। रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। परशुरामपुर गांव के लोग भी ड्रोन दिखने और चोरों को लेकर खौफजदा हैं। रात को एक युवक गांव में एक व्यक्ति के घर के बाहर पहुंचा तो आहट मिलते ही लोग जग गए। उसे चोर समझकर पकड़ लिया और गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पूछताछ में वह ठीक से कोई जवाब नहीं दे सका तो लोगों ने रस्सी से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बाद में उसका आधार कार्ड भी मिला। वह गाजीपुर के बिरगो का रहने वाला राजू यादव बताया गया। ग्राम...