श्रावस्ती, सितम्बर 13 -- श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र के महासेमरा गांव में शुक्रवार देर रात में दो संदिग्ध गांव में घुसे थे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक अपरचित थे। चोर होने की आशंका पर ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर खदेड़ लिया। दोनों संदिग्ध गांव के बाहर खेतों की ओर भाग निकले। रात होने के कारण दोनों ग्रामीणों की पकड़ में नहीं आए। लोगों की ओर से डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर डायल 112 की पुलिस महासेमरा गांव पहुंची और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। काफी देर तक पुलिस गांव में डटी रही। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। ग्रामीणों ने दावा किया कि दोनों चोर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...