सीतामढ़ी, जनवरी 17 -- चोरौत। चोरौत थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मोनी कुमारी की अध्यक्षता में की गयी। थानाध्यक्ष ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पूजा समिति के सदस्य व प्रबुद्ध लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाने की अपील की। साथ ही पूजा के लिए लाइसेंस लेने, विवादित स्थल से होकर जुलूस नहीं निकालने, डीजे नहीं बजाने तथा पंडाल में नियमित रूप से सदस्य को रहने के साथ ही तय रुट एवं नियत समय से विसर्जन करने की बात कही। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पुपरी एसडीओ से आदेश लेनें का निर्देश दिया। बैठक में अधिकारी एवं सभी पूजा समिति के सदस्य के उपस्थित नहीं होने के कारण थानाध्यक्ष मोनी कुमारी ने पुनः 21 जनवरी को बैठक करने व सभी उपस्थित लोगों को बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया। मौके पर पू...