सीतामढ़ी, दिसम्बर 23 -- चोरौत। चोरौत थानाध्यक्ष मोनी कुमारी के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान दो चक्के वाहन चालकों से डीएल, इन्श्युरेंस, रजिस्ट्रेशन आदि विभिन्न कागजातों की बारिकी से जांच अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, मादक पदार्थों व अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से विशेष वाहन जांच अभियान सोमवार को चोरौत भिट्ठा मोड़ एनएच 227 पथ में एक गैस गोदाम के पास चलाया गया। इसके कारण वाहन चालकों में हड़कंप मच हुआ है। वाहन जांच अभियान के दौरान मुख्य सड़क पर गुजरने वाले बाइक व चारपहिया वाहनों की बारिकी से जांच की जा रही है और नियम का उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की गयी। सोमवार को विधिसम्मत कागजात नहीं पाये जाने वाले वाहन चालकों से तीन हजार राशि का फाइन काटा गया...