गया, दिसम्बर 24 -- बोधगया थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ स्थित महाबोधि आयुर्वेद मेडिकल हॉल में मंगलवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर नकदी और जरूरी कागजात की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार चोर दुकान के कर्कटनुमा छत को तोड़कर अंदर घुसा और काउंटर में रखा करीब 30 हजार रुपया नकद व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर चलते बना। चोरी के दौरान दुकान में रखी कुछ महंगी दवाइयों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। बुधवार की सुबह दुकान के कर्मचारी राजू कुमार ने जैसे ही दुकान खोली तो छत टूटी हुई और सामान बिखरा देख अवाक रह गया। उसने तुरंत इसकी सूचना दुकान मालिक मविवि परिसर निवासी देवकांत तिवारी को दी। सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और हालात देखकर डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी। इसके साथ ही बोधगया थाना को भी मामले से अवगत कराया गया। बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घट...