शामली, जुलाई 14 -- थाना क्षेत्र के कस्बा एलम के निर्माणाधीन अंडरपास के निकट अज्ञात चोरों ने रेलवे के सिग्नल लाइन को काटकर चोरी की नीयत से क्षतिग्रस्त कर दिया। सिग्नल लाइन काटी जाने के बाद रेलवे यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। सिग्नल न मिल पाने के कारण शामली से दिल्ली जाने वाली ट्रेन करीब आधा घंटा ट्रैक पर ही खड़ी रही। जिसे लेकर रेलवे विभाग में पूरी तरह से हडक़ंप मच गया। रेलवे विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद सिग्नल लाइन को दुरुस्त किया। क्षेत्र के कस्बा एलम रेलवे स्टेशन से महज 100 मीटर आगे कांधला की ओर 71 नंबर अंडरपास निर्माणाधीन है। अंडरपास के पास स्थित सिग्नल संख्या 68/6 से 68/7 के रात के समय करीब 2 व 3 के बीच सिंगलन व टेलीकॉम की 3 केबिल्स, जिनकी लंबाई करीब 90 मीटर थी, अज्ञात चोरों ने चोरी करने की नीयत के चलते...