समस्तीपुर, जनवरी 25 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्दा लगुनियां सुर्यकंठ वार्ड संख्या-37 में बीते शुक्रवार की रात एक निर्माणाधीन मकान से चोरों ने लाखों रुपये मुल्य के वायरिंग के सामान, सील काॅपर वायर, प्लंबिंग के सामान व एक महीने पूर्व बेटे के शादी में मिले उपहार व कपड़े की चोरी हो गयी। इसको लेकर पीड़ित सेवानिवृत्त रेलकर्मी विमलेश्वर महतो (62) ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया की शुक्रवार को पास ही स्थित पैतृक आवास पर वह पूजा में शामिल होने गये थे। पूजा में शामिल होने के बाद देर रात करीब साढ़े 11 बजे वह निर्माणाधीन मकान में पहुंचे और सो गये। सुबह उठने पर सारा सामान क्षत-विक्षत और गायब मिला तो डायल-112 को सूचना दी। पीड़ित के अनुसार चोरों ने सुटकेस में रखा शादी में मिला कुछ जेवर की भी चोरी कर ली है। पीड़ित सेवा...