कन्नौज, नवम्बर 3 -- कन्नौज,संवाददाता। शहर में रविवार की देर रात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात व नगदी पार कर दी। परिवार के लोग बारात में शामिल होने मोहम्दाबाद गये थे। तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुये कार्रवाई की मांग की है। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। शहर कोतवाली के मकरन्दनगर क्षेत्र के मोहल्ला कुतलूपुर निवासी नाजिश पत्नी मोहम्मद नूर ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 2 अक्तूबर की शाम वह अपने मकान में ताला लगा कर परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिये मोहम्मदाबाद गई थी। तभी रविवार देर रात चोरों ने उसके घर को निशाना बना दिया। मुख्य गेट की कुण्डी तोड़ कर घर में दाखिल हुए चोरों ने अन्दर कमरे का ताला तोड़ दिया। चोरों ने अलमारी तोड़ कर तकरीबन 5 ...