लखीमपुरखीरी, जून 12 -- थाना शारदा नगर के क्षेत्र के गांव पतरासी में चोरों ने मंगलवार की रात एक घर पर धावा बोल दिया। चोर दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। घर से 90 हजार की नगदी समेत करीब दस लाख का माल उठा ले गए। रात में किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब घर के लोग सो कर उठे तो कमरों में बिखरा हुआ सामान देखकर दंग रह गए। घर में रखा सभी कीमती सामान गायब था। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मना किया है। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। शारदा नगर थाना क्षेत्र के गांव पतरासी निवासी अनिल वर्मा मंगलवार की रात अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। रात में बिजली नहीं थी। रात करीब बारह बजे उनके घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर के पीछे के दरवाजे की कुंडी उखाड़ कर अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने तीनों कमरों के ताले त...