संभल, नवम्बर 6 -- मंगलवार रात थाना कुढफतेहगढ क्षेत्र के गांव मुड़िया खेड़ा के पांच घरों को चोरों ने निशाना बनाया। जिसमें दो घरों से चोरों ने जेवर चोरी करके ले गए। जबकि तीन घरों में चोरी की कोशिश की गई, आहट होने पर चोर भाग गये। थाना प्रभारी व सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मंगलवार रात चोरों ने सत्यपाल पुत्र बैनी के घर कमरे का ताला तोड़ने का प्रयास किया आहट होने पर छोड़ कर भाग गए । अमीरचंद पुत्र चंद्र पाल के घर सूने घर का ताला तोड़कर खंगालने पर कुछ नहीं मिलने पर चोर खाली चले गये। तीसरी जगह पूर्व प्रधान शील कुंवर के घर अमीरचंद की छत के रास्ते घुसकर ऊपर बने कमरे का ताला तोड़कर रखें चांदी के कुछ सिक्के चोरी कर ले गए। वहीं विजय सिंह पुत्र रामप्रसाद के कमरे का ताला तोड़कर चांदी व सोने के जेवर चोरी कर ले। इसके अलावा प्रेमपाल पुत्र फूल...