बिजनौर, अगस्त 31 -- नांगल क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं, जिन्होंने एक साथ नौ नलकूपों के केबल और एक ई रिक्शा से दो बैटरी चोरी कर ली। शुक्रवार रात चोरों ने गांव लालपुर मान के किसानों के नलकूपों पर धावा बोला। तुलाराम, दिनेश कुमार, रणवीर सिंह, मुनेश कुमार और राकेश कुमार सहित नौ नलकूपों के केबिल काट लिए। शनिवार सुबह अपने खेतों पर पहुंचे किसानों को जानकारी हुई। सभी किसान एक साथ नांगल थाने पहुंचे। चोरी के संबंध में सभी ने नांगल पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं भारतीय किसान यूनियन नेता दिनेश कुमार ने पुलिस पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चोरियों का जल्द खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। किसानों के नलकूपों पर चोरी से पूर्व गांव हरचंदपुर निवासी वीरेंद्र के घर में खड़ी ई रिक्शा के दो बेटों को चोरों ने चोरी कर लिया। ...