संभल, दिसम्बर 22 -- धनारी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। शनिवार रात चोरों ने धनारी-बबराला रोड स्थित धर्मकांटे को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव हिरौनी निवासी सतेंद्र पुत्र मोरध्वज ने धनारी-बबराला रोड पर धर्मकांटा संचालित करते हैं। सतेंद्र ने बताया कि वह रोजाना की तरह शनिवार की शाम करीब छह बजे धर्मकांटे का शटर बंद कर घर चले गए थे। रविवार की सुबह जब वह धर्मकांटे पर पहुंचे तो पीछे की दीवार में नकब लगा देखकर उनके होश उड़ गए। चोरों ने धर्मकांटे की पिछली दीवार में नकब लगाकर अंदर दाखिल हुए और वहां रखे इनवर्टर व बैटरा सहित गल्ले में रखी नगदी चोरी कर फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलते ही ...