लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। तालकटोरा में चोरों ने एक घर से 38 हजार की नकदी, जेवर सहित लाखों का माल पार कर दिया। पीड़ित महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। तालकटोरा के बादशाहखेड़ा निवासी रेनू राजपूत के मुताबिक 21 दिसंबर को चोरों ने घर पर धावा बोल दिया। पीड़िता के मुताबिक चोरों ने उनके घर से 38 हजार रुपये की नकदी, जेवर सहित लाखों का माल पार कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चोरों को देखा, लेकिन जब तक कुछ समझ पाए तब तक चोर भाग निकले। पीड़िता ने घटना को लेकर तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...