फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद, संवाददाता। भूपानी कॉलोनी के एक मकान की कुंडी तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए नगद व हजारों रुपए की जेवरात चोरी कर ले गए। घटना 26 दिसंबर को हुई। पुलिस ने संदर्भ में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। भूपानी कॉलोनी निवासी अमरनाथ ने बताया कि वह ड्यूटी पर गए थे और उनकी पत्नी बच्चों को स्कूल लेने गई थी तभी पीछे से चोरों ने उनके घर की कुंडी उखाड़ ली । चोर घर में रखे 70000 नगद चांदी की पायल, बच्चों की चेन व पायल ,सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...