बदायूं, सितम्बर 15 -- क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आठ अगस्त को चोरों ने दो नलकूपों के बीच करीब 450 मीटर बिजली की लाइन काट ली। जेई राजेंद्र चौधरी ने मामले की तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव खड़गपुर भूड़ निवासी पर्वत सिंह व जितेंद्र के गांव में निजी नलकूप है। दोनों नलकूपों के बीच करीब 450 मीटर बिजली की लाइन पड़ी है। जिसमें एलटी और एचटी दोनों लाइनें हैं। आठ अगस्त की रात चोर दोनों नलकूपों की लाइन को काटकर ले गए। जिससे दोनों नलकूपों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दिन के समय नलकूप स्वामियों ने खेत पर जाकर देखा तो खंभे टूटे पड़े थे और उनके बीच का तार गायब था। सूचना पर पहुंचे अवर अभियंता राजेंद्र चौधरी ने आसफपुर पुलिस चौकी पर तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर,ग्रामीणो...