लखनऊ, सितम्बर 19 -- मलिहाबाद। मलिहाबाद में चोरों ने एक ही रात दो घरों में सेंध लगाकर लाखों रुपए कीमत के जेवर व नगदी पार कर दी। मलिहाबाद के महमूदनगर निवासी नर्सरी संचालक सुशील कुमार के मुताबिक गुरुवार रात में परिवार के लोग अपने-अपने कमरे में सो गए। इस बीच चोर घर के पीछे वाली दीवार में सेंध लगाकर भीतर घुस आए। शुक्रवार सुबह सोकर उठे तो देखा कि पूरे घर का सामान फैला पड़ा था। चोर अलमारी का ताला तोड़कर दो लाख रुपए कीमत के जेवर व 1.80 लाख रुपए नगदी चोरी कर ले गए थे। वहीं, पास में स्थित नेजाभारी गांव में राजमिस्त्री संदीप रावत के घर की दीवार फांदकर घुसे चोरों ने चांदी की पायल और 35 सौ रुपए गायब थे। इंस्पेक्टर मलिहाबाद के मुताबिक तहरीर पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...