सिद्धार्थ, जनवरी 22 -- उस्का बाजार। क्षेत्र के मैनखाही गांव में मंगलवार की रात चोरों ने अलग-अलग दो घरों को निशाना बनाया। एक में चोर बरामदे में खड़ी बाइक का लॉक खोलकर उठा ले गए, जबकि दूसरे घर से बाइक चोरी का प्रयास नाकाम रहा। मैनख़ाही के जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके घर के बरामदे में खड़ी बाइक का लॉक खोलकर चोर उठा ले गए। जितेंद्र को इसकी जानकारी तब हुई जब उसके पिता रामधनी शर्मा सुबह कमरे से बाहर निकले। बरामदे में बाइक दिखाई नही दी। वह शोर मचाते हुए बाइक ढूंढने लगे। इसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के संबंध में जानकारी जुटाई। महदेवा निवासी दुर्गा अग्रहरि के घर पर चोरों ने धावा बोला। उन्होंने बताया कि रात में लगभग 11 बजे चोर बरामदे में खड़ी बाइक चुराने के लिए आए लेकिन आहट पाकर लोग जाग गए और शोर मचाने लगे। चोर...