अयोध्या, जून 16 -- गोसाईगंज, संवाददाता। छत पर सो रहे परिवार को चकमा देकर घर के अंदर दाखिल हुए चोरों ने लाखों के जेवरात और हजारों की नगदी पार कर दी। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को उस समय हुई जब घर की बहू बच्चे का दूध लाने घर के लिए नीचे उतरी। फौरन ही घटना की जानकारी पुलिस के आपातकालीन नम्बर पर दी गई। रात में ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर बिखरे सामानों को देखा। दूसरे दिन पीड़ित की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शीघ्र खुलासे का आश्वासन भी दिया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महबूबगंज पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर श्रंगी ऋषि आश्रम के मुख्य द्वार के सामने ग्राम पंचायत शेरवा घाट निवासी कृष्णकांत तिवारी उर्फ आने पंडित अपने परि...