सहारनपुर, जनवरी 23 -- चोरों ने पुलिस के इकबाल को ही चुनौती देते हुए रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खेड़ा मुगल क्षेत्र के गांव महमूदपुर में एक ही रात में दस से अधिक किसानों के ट्यूबवैलों में सेंधमारी कर वहां से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। पीडित किसानों ने शुक्रवार को तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई को गुहार लगाई। गुरुवार रात चोरों ने महमूदपुर गांव निवासी जोगिंद्र, शिवकुमार, समय सिंह सुग्गन, कतर, बबलू, रामदिया, फूल सिंह, रतिराम और राजू सहित 12 किसानों के ट्यूबवैलों में सेंधमारी कर वहां से स्टार्टर, मोटर, कटआऊट, केबिल, तेल समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। पीडित किसानों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चोरों ने खेतों में बने कमरों के दरवाजे और खिड़की तोड़कर वारदाता को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...