हमीरपुर, दिसम्बर 21 -- राठ। जरिया थानाक्षेत्र के त्यौंतना गांव में पीछे के दरवाजे से घर में घुसे चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नगदी लेकर भाग गए हैं। सुबह घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। त्यौंतना गांव निवासी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि शनिवार की रात पीछे के दरवाजे से चोर घर में घुस गए और कमरे की अलमारी खोलकर 80 हजार रुपये नगद, सोने की जंजीर, अंगूठी और झुमकी आदि चुरा ले गए। सुबह आंख खुलने पर घर का दरवाजा, अलमारी और लोहे का बक्सा खुला देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर डायल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...