कौशाम्बी, जनवरी 13 -- चरवा थाने के हरदुआ जोत गांव निवासी धीरेंद्र सिंह पुत्र बंशीलाल पशुपालक हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने मवेशियों को घर के बाहर बांधते हैं। सोमवार शाम रोजाना की तरह मवेशियों को चारा खिलाने के बाद वह घर के अंदर चले गए। इसी दौरान वाहन लेकर पहुंचे चोरों ने बाहर बंधी एक कीमती भैंस को पार कर दिया। लोगों के जाग जाने पर वह दूसरी भैंस को छोड़कर भाग निकले। सुराग न लगने के बाद भुक्तभोगी ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...