गौरीगंज, जून 19 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता कस्बे के वार्ड नं० 09 हनुमान गढ़ी में बीते दिनों एक किरायेदार के बंद पड़े मकान में घुसे अज्ञात चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू की है। पीड़ित विपिन कुमार तिवारी के अनुसार वह वार्ड 9 में जितेंद्र सिंह के मकान में किराए पर रह रहे हैं। उनकी पत्नी एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। स्कूल में छुट्टी होने पर उनकी पत्नी बीते 30 मई को अपने मायके चली गई थीं। इसके बाद वह खुद भी बीते 11 जून को मकान बंद कर जौनपुर स्थित अपने गांव चले गए थे। 18 जून को जब वे वापस लौटे तो देखा कि मकान के एक कमरे की सिटकिनी टूटी हुई है और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। पीड़ित के अनुसार चोर घर से चार सोने की अंगूठियां, एक तीन तल्ला सोने का झुमका...