वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट स्थित बालाजी नगर कॉलोनी में लगे सरकारी ट्यूबवेल का केबिल चोरों ने मंगलवार रात में काट दिया। इससे बुधवार सुबह पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। इससे बालाजी और जानकी नगर कॉलोनी के दो सौ परिवार को जल संकट झेलना पड़ा। देर शाम तक केवल नहीं लगने के कारण आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई थी। केबिल चोरी होने की सूचना मिलने पर ‌जलकल की जूनियर इंजीनियर मनीषा ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...