चतरा, जुलाई 15 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों उचक्कों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। रविवार की रात्रि उचक्कों ने मंदिर समेत आधा दर्जन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने अंबेडकर चौक स्थित उमेश नायक के पान दुकान राकेश, रामावतार फल दुकान, रमेश फल दुकान, भुनेश्वर नायक साइकिल दुकान, तथा सुभाष गुप्ता के पान दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, साथ ही परियोजना बालिका विद्यालय के समीप मंदिर से गीत संगीत में इस्तेमाल होने वाले सामानों की चोरी कर ली। भुक्तभोगी राकेश ने बताया कि बदमाशों ने ताला तोड़कर सामानों की चोरी कर लिया। इधर, इंस्पेक्टर उमेश राम ने बताया कि किसी ने अबतक लिखित सूचना नहीं दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...