कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की घटनाओं में तेजी देखी जा रही है। लगातार बंद पड़े मकानों को निशाना बनाकर चोर बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। ताजा मामला देवी मंडप रोड स्थित सोमेश्वर घोष के मकान का है, जहां चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषण एवं 50 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमेश्वर घोष का घर पिछले 4 दिसंबर से बंद पड़ा था। उनके परिवार के सभी सदस्य रांची में रह रहे थे। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके घर को निशाना बनाया। बताया जाता है कि चोरों ने घर के पिछले दरवाजे की ग्रिल काटकर भीतर प्रवेश किया और सभी अलमीरा को तोड़ते हुए कीमती जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी की जानका...