अमरोहा, जुलाई 9 -- आदमपुर-रहरा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें दो स्थानीय हैं, जो रेकी कर चोरी के लिए मकान को चिन्हित करते थे। बीती तीन जुलाई की रात रहरा-गंवा रोड पर चौराहे के पास दुकान में नकब लगाकर इनवर्टर-बैटरी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। इसके पहले 26 जून की रात रहरा थाना क्षेत्र के गांव चंदनपुर में चीनी मिल के पास से एक मकान से बैटरे आदि सामान चोरी हुआ था। 24 जून की रात छपना के एक विद्यालय से बैटरे, पंखे व इनवर्टर आदि सामान चोरी हुआ था। आदमपुर पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना बिसरख क्षेत्र में रह रहे थाना सैद नगली क्षेत्र के गांव हरियाना निवासी मोहम्मद शाहरुख पुत्र अकबर अली, संभल जिले के हयात नगर थाना क्षेत्र के गांव चंदायन निवासी अय्यूब पुत्र कल्लू, श...