अमरोहा, जनवरी 24 -- चोरों की करतूत के चलते 2000 लोगों करीब 48 घंटे बिना बिजली रहना पड़ा। शनिवार को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गांव की लाइन को उझारी फीडर से जोड़कर आपूर्ति चालू कराई गई। हालांकि, 50 निजी नलकूप अभी भी ठप हैं। गुरुवार रात कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलपुर बीझलपुर के जंगल से चोरों ने 40 खंभों का बिजली तार काट लिया था। इससे विभाग को करीब 4 लाख रुपया का नुकसान हुआ था। इसके साथ ही दो हजार की जनसंख्या वाले गांव फूलपुर-बीझलपुर की बिजली ठप हो गई थी। करीब 50 निजी नलकूप भी ठप हो गए थे। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जल्द बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग की थी। विभागीय अवर अभियंता अजय कुमार ने बताया कि उझारी फीडर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गांव की लाइन चालू कर दी गई है। खंभों पर नया तार लगाने की कवायद जारी है। विभागीय स्टोर से तार मांगा गय...