शामली, दिसम्बर 21 -- चोरी का गन्ना काटने तथा भूमि पर कब्जे के प्रयास के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। गांव अलीपुर निवासी हाशिम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उसने करीब दो साल पहले गांव बीनड़ा के रकबे में स्वर्गीय नेत्रपाल से दो बीघा जमीन खरीदी थी। बराबर में ही उसकी तीन बीघा जमीन है, जिसे वह बोते आ रहे हैं। उसकी जमीन पर गन्ने की तैयार फसल खड़ी थी। 18 दिसंबर दोपहर करीब डेढ़ बजे उसके बेटे अमजद ने आकर घर बताया कि बुद्ध के परिवार वाले गन्ने की फसल काट रहे हैं। वह अपनी पत्नी बीलो, दोनों बेटे अमजद और असजद के साथ मौके पर पहुंचे, को देखा कि वहां पर रोहित, मोहित, ढिक्को, पप्पू, जसवीर, गौतम निवासी भाकला, ऋषिपाल, निशांत, सविता, राकेश निवासी बीनडा, जीशान, मुबारक निवासी गांव बरनावी तथा पांच अज्ञात लोगों ने उसकी ढाई बीघा गन्ने की 200 कुंतल फ...