हाथरस, जनवरी 23 -- एसओजी टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में जनपद हाथरस में चोरी/लूट की घटनाएं कारित करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से तमंचा कारतूस के अलावा चोरी की दो बाइक व दो मोबाइल फोन बरामद किए। जनवरी को राहुल गुप्ता पुत्र भुवनेश कुमार गुप्ता निवासी भुजवाला कुंआ ने तहरीर दी कि आठ जनवरी की रात को मथुरा जाते समय रूहेरी पुल के पास से अज्ञात चोरों द्वारा उसकी मोटरसाईकिल व मोबाइल फोन चोरी कर लिया। एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा ने घटना को गंभीरता से लेकर छह टीमों का गठन किया गया। रूहेरी चौराहा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया। कुछ अभियुक्तों का सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पीछा करते हुए पुलिस टीमों द्वारा प्रताप चौराहा से जनपद अलीगढ के तोछीगढ तक एवं ल...