अमरोहा, सितम्बर 11 -- चोरी की चार व लूट की एक घटना का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। थाना पुलिस अंधेरे में हाथ पैर मार रही है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते बदमाश सक्रिय हो गए हैं। बढ़ रही घटनाओं की वजह से लोगों में रोष व्याप्त है। शहर व देहात क्षेत्रों में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बीते 10 दिनों में बदमाश व चोर लूटपाट व चोरी समेत पांच घटनाओं को अंजाम दे चुके है। बावजूद इसके पुलिस इन वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। शहर व देहात क्षेत्र में लोग भयभीत हो रहे हैं। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 31 अगस्त को गांव तिगरी गंगा धाम निवासी सरफुद्दीन, तीन सितंबर को चौपला पुलिस चौकी से चंद कदम दूर होटल के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। इसके अलावा सात सितंबर शहर के मोहल्ला फाजलपुर...