बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। चोरी और टप्पेबाजी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को बदौसा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। थाना बदौसा में 12.50 लाख रुपये की चोरी/टप्पेबाजी की घटना को दिया गया अंजाम दिया गया था। इनके पास से चोरी किए गए 6.80 लाख रुपये नकद, चोरी की राशि से खरीदे गए 3.75 लाख रुपये के सोने के बिस्किट/ 1465 सिक्के, चार फोन बरामद हुए हैं। कुल 10.55 लाख रुपये का मामल बरामद हुआ है। अतर्रा सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को थाना बदौसा पुलिस द्वारा सोने की गिन्नी देने का लालच देकर 12.50 लाख रुपये की टप्पेबाजी/चोरी की घटना को अंजाम देने वाले इजा लाल पुत्र खद्दारे लाल निवासी हरदवा थाना रीठी जिला कटनी, वरसन पुत्र आर्यन निवासी पिलोरी थाना रीठी जिला कटनी ,जोकिन पुत्र अरसन निवासी पटेरा थाना रीठी जिला कटनी ,म...