मिर्जापुर, जुलाई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चोरी-लूट गिरोह के सरगना को मंगलवार बरकछा के पास मुठभेड़ में धर दबोचा। बदमाश के पैर में गोली लगी है। पकड़ा गया बदमाश 25 हजार रुपए का इनामी है। पुलिस गिरोह के पांच सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दस दिन पूर्व देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा के पास बीज व्यवसायी से नगदी और अन्य सामान बदमाश लूट ले गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर नौ जुलाई को घटना का खुलासा किया था। चोरी और लूट गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि मुख्य सरगना देहात कोतवाली के इटवा निवासी पवन बिंद उर्फ गोलू फरार चल रहा था। एसएसपी की ओर से फरार चल रहे सरगना पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी थी। तभी मंगलवार की देर शाम पुलिस को मुखब...