गोरखपुर, सितम्बर 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोला के सहदोडाड़ के प्रधान शारदा चंद के घर सहित 15 स्थानों पर हुईं चोरियों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें संतकबीरनगर के सर्राफा पिता-पुत्र भी शामिल हैं। पूछताछ में सात अन्य बदमाशों के नाम भी सामने आए हैं, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से 900 ग्राम सोना, 1235 ग्राम चांदी, 5.45 लाख रुपये नकद, चोरी में इस्तेमाल उपकरण व पिकअप के अलावा पांच किलो चरस बरामद कर लिया। आरोपितों ने पड़ोसी जिले संतकबीरनगर की तीन चोरियों की घटनाओं के साथ पंजाब में चोरी की बात कबूली है। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। एसएसपी राजकरन नय्यर व एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने पुलिस लाइंस में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर घटनाओं ...