फिरोजाबाद, सितम्बर 5 -- थाना दक्षिण पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी के मामले में वांछित दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों ने बीते दिनों सुहाग नगर से एक सूअर का बच्चा चोरी किया था। दिनेश निवासी वाल्मीकि बस्ती हिमायूंपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके सूअर के बच्चे सुहाग नगर सेक्टर एक में घूम रहे थे। इस दौरान अमन एवं अनमोल एक बच्चा चोरी कर ले गए। थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार को उपनिरीक्षक योगेश कुमार हमराहों के साथ में गश्त पर थे। इस दौरान मुस्ताबाद के निकट दो वांछितों के होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से अनमोल निवासी सुहाग नगर एवं अमन पुत्र भीम नगर बताया। अनमोल के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ। आरोपियों ने स्वीकारा कि दोनों ने सुहाग नगर में टूटी बिल्डिंग के निकट से एक सू...