पीलीभीत, जनवरी 11 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अफरोज जलाने के गोदाम में चोरी करने के मामले में फरार चल रहे हैं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी नरेश त्यागी ने बताया पुलिस ने एक सूचना के आधार पर रामलीला मार्ग से एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के कांशीराम ईदगाह निवासी अब्दुल समद पुत्र वाहिद हुसैन बताया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए तीन किलोग्राम तार बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना स्वीकार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...