मधुबनी, जुलाई 8 -- लदनियां, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के पद्मा चौक स्थित रवीन्द्र कुमार की कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये नकद , कीमती कपड़े व सीसीटीवी कैमरे की चोरी की घटना में थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने पद्मा गांव के ही नाबालिग चोर को सीसीटीवी कैमरे के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है। आवेदन के अनुसार कपड़ा दुकानदार रवीन्द्र कुमार अपने गांव पद्मा के चौक पर अन्य दिनों की तरह रविवार को करीब साढ़े आठ बजे शाम दुकान में ताला बंद कर घर चला गया। सोमवार सुबह जब घर से दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान के गेट का ताला टूटा पड़ा है। जब दुकान खोलकर देखा तो गल्ला से सात हजार रुपये गायब थे। कीमती कपड़ा व दुकान से सीसीटीवी कैमरा खोलकर ले गया था। घटना की छानबीन शुरू की तो पता चला पद्मा गांव के ही दो नाब...