किशनगंज, मई 28 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता सोमवार की दोपहर ठाकुरगंज शहर के वार्ड नंबर 9 में हुई लाखो रुपये की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। हालांकि मंगलवार को फोरेंसिक टीम पीड़ित के घर पहुंची और जांच किया। पीड़ित उत्तम साहा हाईवे 327 ई पर एक ढाबा वर्षो से चला रहे हैं। घटना के वक्त वे और उनकी पत्नी अपने ढाबा पर थे। उनके पुत्र राणा साहा ने बताया कि वो सिलीगुड़ी में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। जानकारी मिलने पर आनन-फानन में वे भी अपने घर पहुंचे। उसने बताया कि वे अपने ढाबे को रेस्टॉरेंट का रूप दे रहे हैं। जिसके लिए रुपया का व्यवस्था किया गया था और रुपये किसी को देने थे। उसकी बड़ी बहन उमा साहा ने बताया कि वे निजी विद्यालय में कार्य करती है। उसने अपने भविष्य के लिए कुछ रुपये व जेवर बनवाकर रखे थे। चोरो ने उसे भी नहीं छोड़ा। उमा सा...